लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी पर फहराया था तिरंगा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सैनी समाज की ओर से मंगलवार को लद्दाख की सबसे ऊंची चोटी मचोई पीक पर तिरंगा लहराने वाले युवक बिजेंद्र कुमार सैनी का स्वागत-सम्मान किया गया। बिजेन्द्र ने 17 हजार 694 फिट की ऊंचाई पर तिरंगा फहराया था। इस कामयाबी पर सैनी समाज के लोगों ने माला व साफा पहनकर बिजेन्द्र का सम्मान करते हुए हौंसला अफजाई किया। इस दौरान सैनी विकास संस्था संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, नगर परिषद् के नेता प्रतिपक्ष प्रमोद सैनी, नानूराम सैनी, संरक्षक रामरतन सैनी, पूरणमल भगत आदि ने कहा कि बिजेन्द्र ने समाज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हमें उस पर गर्व है। इस मौके पर रामजीलाल सैनी, रामावतार मिस्त्री, रामस्वरुप सैनी, श्रीराम सैनी, फूलचंद सैनी, बृजेश सैनी, पवन सैनी, मोनू सैनी, गिरिराज सैनी, हुकुमचंद सैनी, कोषाध्यक्ष गंगाराम सैनी, दिलीप शर्मा, मुकेश सैनी, राजेश महाराज, टॉपर्स क्लासिक कोचिंग के चेयरमैन मोनू सैनी, रामपत सैनी, अमित सैनी, विक्रम सैनी, गिर्राज सैनी, रमन सैनी, महेश सैनी, सोनू सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
Share :