वार्ड 37 में सरकारी बालिका स्कूल के सामने का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली नगर परिषद् भले ही विकास के नाम पर करोड़ों का बजट पारित कर शहर में आमजन के लिए हर सुख-सुविधाएं मुहैया कराने का कितना ही ढि़ंढोरा पीट ले, लेकिन जनता से कुछ छिपा नहीं रहता। शहर के अनेक इलाकों की दुर्दशा सबकुछ साफ बयां कर रहे हैं। कोटपूतली के वार्ड संख्या 37 स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय के सामने सालों से गंदा पानी भरा हुआ है। हालात साफ बयां कर रहे हैं कि रहवासी नारकीय जीवन जीने को विवश हैं। वार्डवासियों ने जिम्मेदारों के समक्ष खूब गुहार लगाई, लेकिन आज तक उनके कानों में जूं तक नहीं रेंगी। अब एक बार फिर स्थानीय वाशिंदों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर योगेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर समस्या से निजात दिलाने की मिन्नतें की है। शिवकुमार गोयल, विश्वनाथ सोनी, कुलदीप जोशी, प्रमोद बीदाणी, रमेश स्वाईका, राजकुमार गुर्जर, अमित मीणा, विक्रांत शांडिल्य, दौलतराम बालास्या, कमलेश मीणा, विजय जोशी आदि ने बताया कि स्कूल के सामने व उसके आसपास हमेशा गंदा पानी भरा रहता है। स्कूली बच्चे, वृद्ध व बाइक सवार आए दिन गिरकर जख्मी होते रहते हैं। आरोप है कि कुछ प्रभावशाली लोगों ने नाले पर अतिक्रमण कर नाले को बन्द कर रखा है। सडक़ पर बने क्रास जाम हो रहे हैं। कई बार समस्या से निजात दिलाने की मांग की गई, लेकिन कोई कदम नहीं उठाया गया। लोगों ने एडीएम से जल्द ही मौका-मुआयना कर वाशिंदों को राहत दिलाने की मांग की है।
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article.