पिछले 4 साल से हो रहा भंडारे का आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
स्वयंसेवी संस्था आओ साथ चलें द्वारा पिछले 4 साल से कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के पास चलाया जा रहा प्रसादम अभियान जरुरतमंदों के लिए वरदान साबित हो रहा है। अभियान के तहत आयोजित होने वाले भंडारे में रोजाना सैंकड़ों लोग लाभांवित हो रहे हैं। अपने आप में इस अनूठे अभियान के दौरान मंगलवार को सीए प्रांजल गोयल पुत्र अनिल गोयल ने अपने जन्मदिन पर भंडारे का आयोजन कर जरुरतमंद लोगों को भोजन वितरित किया। ज्ञात रहे कि संगठन के राष्ट्रीय संयोजक डा.विष्णु मित्तल की पहल पर विगत 5 जुलाई 2019 से उक्त अभियान का आयोजन किया जा रहा है। संस्था के स्थानीय संयोजक आनंद मित्तल ने बताया कि अभियान में लोग जन्मदिवस, पुण्य तिथि, वर्षगांठ सहित अन्य उल्लेखनीय दिवसों पर स्वयं की ओर से भी भंडारे का आयोजन कर रहे हैं। उक्त अभियान को क्षेत्र में काफी सराहना मिल रही है और बड़ी संख्या में लोग इससे जुड़ रहे हैं। इस मौके पर राहुल अग्रवाल, सौरव सोनी, मुकेश सैन, अशोक अवाना, काना सैनी सहित अनेक लोगों ने अपनी सेवाएं दी।