कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर ग्रामीण सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को भाजपा ने जयपुर के झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतार दिया है। प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद लगातार बधाई और शुभकामनाओं का सिलसिला जारी है। शनिवार को भाजपा एसपी मोर्चा के प्रदेश मंत्री सुबेसिंह मोरोडिय़ा के नेतृत्व में काफी संख्या में कार्यकर्ता जयपुर पहुंचे और राज्यवर्धन का स्वागत कर उन्हें मिठाई खिलाई। कार्यकर्ताओं ने उन्हें जीत की शुभकामनाएं दी तो वहीं कर्नल राठौड़ ने कोटपूतली के भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों के अंतर से विजयी बनाने के लिए एकजुट हो जाने का आव्हान किया। इस दौरान वरिष्ठ भाजपा नेता दिनेश मित्तल व उदयसिंह तंवर एडवोकेट, जिला उपाध्यक्ष रमेश रावत, एडवोकेट जेपी कोटिया, जयसिंह पायला, सुवालाल रावत, अनिल कुमार मोरोडिय़ा आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।
2023-10-14