कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली थाना पुलिस अवैध हथियारों के विरुद्ध ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। देसी कट्टा सहित एक आरोपी को दबोचने के बाद पुलिस ने अब धारदार छूरा के साथ एक अन्य व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी के विरुद्ध विभिन्न पुलिस थानों में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर एएसपी दिनेश यादव व डीएसपी मदनलाल जैफ के सुपरविजन और उनके नेतृत्व में हैड कांस्टेबल शमशेर सिंह व राजेन्द्र सिंह, कांस्टेबल गजराज व संजय की एक विशेष टीम गठित की गई थी। टीम ने मुखबिर की सूचना पर कोटपूतली पुलिया के पास दबिश दी तो एक युवक संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला। पुलिस ने आरोपी को पकडक़र उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक धारदार छूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी धर्मपाल गुर्जर निवासी कल्याणपुरा कलां, थाना सरुंड के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आम्र्स एक्ट के मामले में ही न्यायालय ने उसके विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया हुआ है। उसके विरुद्ध सरुंड, विराटनगर, प्रागपुरा व पाटन पुलिस थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं।
2023-10-22