कोटपूतली-बहरोड़ को जिला बनाना उनकी बड़ी उपलब्धि
कांग्रेस खेमे में जश्न, बांटी मिठाईयां
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
वर्ष 2008 से राजनीति में आए निवर्तमान विधायक एवं गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव पर कांग्रेस ने एक बार फिर दांव खेला है। रविवार शाम को टिकट की घोषणा होते ही कांग्रेस खेमे में खुशी की लहर दौड़ गई। कार्यकर्ताओं ने मिठाईयां बांटकर आतिशबाजी भी की। राजेन्द्र यादव पहले से ही कांग्रेस टिकट के प्रबल दावेदार माने जा रहे थे। उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि कोटपूतली-बहरोड़ को जिला घोषित करवाना है। ज्ञात रहे कि भाजपा पहले ही हंसराज पटेल को अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। उसके बाद से ही लगातार कांग्रेस प्रत्याशी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा था। कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र सिंह यादव ने स्नातक तक शिक्षा ग्रहण कर रखी है। राजेन्द्र यादव की आमदनी व्यवसाय के माध्यम से होती है। 64 वर्षीय राजेन्द्र यादव के सोशल मीडिया विशेषकर फेसबुक पर बड़ी संख्या में लाइक्स व फॉलोअर हैं। विगत 15 वर्ष से लगातार राजनीति में सक्रिय रहने के कारण इलाके में उनकी अच्छी पकड़ मानी जाती है और इसी कारण पार्टी ने लगातार चौथी बार उन पर विश्वास जताया है।
लगातार दूसरी बार हांसिल की थी विजय
यादव ने वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में 57114 मत प्राप्त कर भाजपा प्रत्याशी मुकेश गोयल को 13876 मतों के अंतर से हराया था। इससे पहले वर्ष 2013 के विधान सभा चुनाव में मोदी लहर के बावजूद भाजपा प्रत्याशी बनवारीलाल यादव को भारी मतों के अंतर से पराजित किया था। वर्ष 2008 में पहली बार कांग्रेस प्रत्याशी के रुप में चुनाव मैदान में कूदे राजेन्द्र सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रामस्वरुप कसाना को मात देने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी, हालांकि वे मात्र 893 मतों से चुनाव हार गए थे।
गृह राज्यमंत्री हैं राजेन्द्र यादव
राजेन्द्र सिंह कांग्रेस में जयपुर ग्रामीण के अध्यक्ष भी रह चुके हैं। वे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेहद करीबी माने जाते हैं और मौजूदा सरकार में उन्हें उच्च शिक्षा, गृह राज्य सहित विभिन्न मंत्रालयों का दायित्व सौंपा गया था। ऐसे में उनकी पार्टी में भी अच्छी पकड़ है। बातचीत में यादव ने कहा कि कोटपूतली को जिला घोषित कराने, बीडीएम अस्पताल को जिला चिकित्सालय घोषित कराने, रद्द हुई सीवरेज परियोजना को पुन: मंजूर कराने, कोटपूतली में बाईपास, कृषि व वैटनेरी कॉलेज सहित विभिन्न मांगें गहलोत सरकार ने पूरी कर दी हैं। अब कोटपूतली को नहर से जोडऩे, शहर का सर्वांगीण विकास करने, मेडिकल कॉलेज खुलवाने सहित जनभावनाओं के अनुरुप होने वाली अन्य मांगें पूरी कराना उनकी पहली प्राथमिकताओं में शामिल हैं।
Share :