कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के पूतली रोड़ स्थित हंसा मैरिज होम परिसर में सोमवार की रात नवरात्र के समापन पर प्रजापिता ब्रम्हाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवा केन्द्र की ओर से नौ देवियों की चैतन्य झांकी सजाई गई। मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद जनसेवक मुकेश गोयल, समाजसेवी अशोक बंसल एडवोकेट व बीके बंशीधर गुर्जर ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत् उद्घाटन किया। मुकेश गोयल ने नवरात्र का महत्व समझाते हुए जीवन में अध्यात्मिक ज्ञान का महत्व भी बताया। लक्ष्मी बहन ने कहा कि केन्द्र की बहनें योग साधना के माध्यम से चैतन्य देवियों के रूप में सुसज्जित होकर विश्व कल्याण के लिए राजयोग के माध्यम से सकारात्मकता वायुमंडल में फैला रही हैं। मनुष्य अपने स्वधर्म को भूल चुका है। आत्मा एक चैतन्य शक्ति है, इसका कभी भी विनाश नहीं होता है। उसी प्रकार चैतन्य शक्ति आत्मा भी सात गुणों से मिल कर बनी है। इस दौरान बहनें राजयोग के नियमित अभ्यास, योग, ध्यान, तप और साधना कर चैतन्य देवियों के रुप में सुसज्जित रही।
महिषासुर मर्दन का नाटक रहा आकर्षण का केन्द्र
झांकियों का मुख्य आकर्षण देवियों द्वारा महिषासुर मर्दन का नाटक रहा। झांकियों के प्रदर्शन के साथ ही डांडिया का आयोजन भी किया गया। रंग बिरंगी रोशनी के बीच मनमोहक झांकी के दर्शन करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी। सेंटर की ओर से अतिथियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में बीके रामस्वरुप सैनी, बीके मुकेश प्रधान सहित अनेक भाई-बहनों ने अपनी सेवाएं दी।
Share :
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.