युवक के खिलाफ थानों में दर्ज हैं कुल 7 मुकदमे
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पनियाला थाना पुलिस ने धारदार छूरा समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस थाना प्रभारी बाबूलाल मीणा के मुताबिक, पुलिस अधीक्षक रंजीता शर्मा के निर्देश पर अवैध हथियारों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए एएसपी दिनेश यादव व डीएसपी मदनलाल जैफ के सुपरविजन में एक विशेष टीम गठित की है। टीम मुखबिर की इत्तला पर करवास मोड़ स्थित बस स्टैंड पर पहुंची तो वहां खड़ा संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखते ही भागने लगा। पुलिस ने पीछाकर उसे दबोच लिया और उसकी तलाशी ली तो उसकी पैंट में छिपाया हुआ एक धारदार छूरा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी सोनू पुत्र कैलाश कंजर निवासी करवास, थाना पनियाला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध के उदयपुरवाटी, मुकंदगढ़, नवलगढ़, रानोली, कोटपूतली, पनियाला व प्रागपुरा थाने में विभिन्न धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपी से गहनता से पूछताछ कर रही है।