कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विश्व हिंदू परिषद् की जिला कार्यकारणी की बैठक सोमवार को प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में आगामी कार्यक्रम गीता जयंती व अयोध्या में श्रीराम मंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा करते हुए उक्त आयोजन की तैयारियां कोटपूतली जिले के प्रत्येक बस्ती व गांव तक करने पर जोर दिया गया। प्रांत मंत्री अशोक डीडवानिया ने विहिप का विस्तार करने पर जोर देते हुए कहा कि संगठन का विस्तार करना राष्ट्र व धर्म के कार्य में सहभागी बनने के समान है। इस दौरान दुर्गावाहिनी की प्रांत संयोजिका डा.पूजा ने कहा कि मातृशक्ति की भूमिका संगठन के लिए अत्यावश्यक है। उन्होंने महिलाओं व बालिकाओं को जोडऩे पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि मातृशक्ति ने हमारे राष्ट्र व धर्म के लिए हमेशा अग्रणी रहते हुए प्राणों की आहुतियां दी हैं। विहिप के जिला अध्यक्ष रामविलास सिंघल ने बताया कि श्रीराम मंदिर उद्घाटन हेतु श्रीराम मंदिर तीर्थ क्षेत्र से प्राप्त पीले चावल व राम मंदिर का चित्र जिले के प्रत्येक घर तक पहुंचाकर आमजन को आमंत्रित किया जाएगा।
2023-12-11