धारा 370 का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले को बरकरार रखा है। इस फैसले का लोगों ने न केवल स्वागत किया, बल्कि मिठाई बांटकर खुशी भी जताई। गौरतलब है कि 5 अगस्त 2019 को केन्द्र की मोदी सरकार ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटा दिया था। केन्द्र सरकार ने राज्य को दो भागों जम्मू-कश्मीर तथा लद्दाख में विभाजित करने के बाद दोनों को केन्द्र शासित राज्य बना दिया था। केन्द्र सरकार के इस निर्णय के विरुद्ध उच्चतम न्यायालय में 23 याचिकाएं पेश की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने सभी अर्जियों को सुनने के बाद सितंबर माह में निर्णय को सुरक्षित रख लिया था। अब सर्वोच्च न्यायालय ने जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 को हटाने के निर्णय को यथावत रखा है। सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि जम्मू कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। आर्टिकल 370 एक अस्थाई प्रावधान था और जम्मू कश्मीर के पास कोई आंतरिक संप्रभुता नहीं थी। आर्टिकल 370 हटाने को लेकर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सोमवार को दिए गए एतिहासिक निर्णय की सूचना पर खुशी की लहर दौड़ गई। कोटपूतली के सांगटेड़ा ग्राम स्थित दुर्गा माता मंदिर सामाजिक कार्यकर्ता रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने खुशी प्रकट करते हुए मिठाईयां बांटी। इस दौरान लीलाराम पंच, सुल्तान हवलदार, सतवीर चौधरी, राजाराम जांगिड़, राजू, दीपांशु, कंचन, पुष्पेंद्र सैन, मातादीन आदि लोग मौजूद रहे।