सूचना पर पुलिस पहुंची तो भागे आरोपी
सरुंड थाना क्षेत्र के चोटिया क्रेशर जोन की घटना
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शुरु की छानबीन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले के सरुंड थाना क्षेत्र स्थित चोटिया क्रेशर जोन में एक क्रेशर पर लूटपाट करने की नियत से सीसी कैमरे, ऑफिस व वाहन में तोडफ़ोड़ किए जाने का मामला सामने आया है। घटना के दौरान ऑफिस में मौजूद मुनीम ने भागकर अपनी जान बचाई। आरोपियों ने एक वाहन चालक से मारपीट भी की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपी मौका पाकर भाग छूटे। पुलिस ने क्रेशर संचालक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। जानकारी के मुताबिक, चोटिया क्रेशर जोन में बहरोड़ के कारोड़ा ग्राम निवासी अजय सिंह यादव ने गोविंद स्टोन क्रेशर का संचालन करता है। पुलिस ने बताया कि रात्रि करीब साढ़े 9 बजे क्रेशर का मुनीम पवन कुमार क्रेशर के ऑफिस में बैठा हुआ था कि उसी समय अचानक महावीर तथा सतीश निवासी कल्याणपुरा कुहाड़ा एकराय होकर हाथों में फर्सी एव दातली आदि हथियार लेकर वहां पहुंचे और आते ही ऑफिस के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को तोडक़र ऑफिस के अन्दर घुस गए। आरोप है कि दोनों व्यक्तियों ने अंदर घुसकर मुनीम पवन कुमार के साथ गाली गलौच की और जब उसे मारने के लिए दौड़े तो मुनीम पवन कुमार अपनी जान बचाकर ऑफिस से बाहर भाग गया। आरोपियों ने ऑफिस के अन्दर लूटपाट करने की नियत से जमकर तोडफ़ोड़ की, जिससे फर्नीचर, खिडक़ी-दरवाजे, आलमारी सहित सब कुछ क्षतिग्रस्त हो गया। जाते समय बाहर खड़े एक वाहन के शीशे तोड़ दिए और दूसरी गाड़ी के चालक राकेश कुमार के साथ दताले से मारपीट की। मुनीम ने तुरंत पुलिस कंट्रोल रुम में सूचना दी तो कुछ देर बाद ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और पुलिस को आते देख दोनों आरोपी वहां से भाग छूटे। प्रकरण में सरुंड थाना पुलिस का कहना है कि क्रेशर संचालक की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ कर दी गई है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।