पशु चिकित्सालय पावटा, प्रागपुरा व भैंसलाना का निरीक्षण
उपलब्ध सेवाएं, दवाएं तथा योजनाओं को आमजन के लिए डिस्प्ले करने के निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिला कलेक्टर श्रीमती शुभम चौधरी ने शुक्रवार को प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पावटा एवं पशु चिकित्सा उप केन्द्र प्रागपुरा और भैंसलाना का औचक निरीक्षण किया। कलेक्टर ने पशुओं को दी जाने वाली दवाओं, टीकाकरण, मौसमी बीमारियों, किए जाने वाले टेस्ट एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता, विभाग द्वारा उपलब्ध करवाए जाने वाली दवाइयों, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं आदि के बारे में पशुपालन विभाग के उप निदेशक डा.हरीश कुमार से जानकारी ली। इस दौरान श्रीमती चौधरी ने पशु चिकित्सा केंद्रों के आसपास साफ-सफाई, बिल्डिंग की मेंटेनेंस, मेडिकल स्टोर, स्टॉक रजिस्टर, ओपीडी रजिस्टर, कर्मचारियों का उपस्थिति रजिस्टर का अवलोकन कर जरुरी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश में कहा कि प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सा केंद्रों में सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही 138 तथा उप केंद्रों पर 66 दवाओं में से कौन-कौन सी दवाईयां उपलब्ध है तथा कौन सी दवाईयां उपलब्ध नहीं है की जानकारी एक डिस्प्ले के रूप में आमजन को सूचनार्थ उपलब्ध करवाया जाना सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने प्रथम श्रेणी पशु चिकित्सालय पावटा में कार्यरत पशुधन निरीक्षक गोविंद भारद्वाज अनुपस्थित पाए गए तो उन्हें मौके पर ही नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पावटा उपखंड अधिकारी बीएल स्वामी, पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डा.हरीश कुमार व डा.राजकुमार यादव आदि उपस्थित रहे।