श्रीराम के जयकारों से गूंजा कोटपूतली
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
भगवान श्रीराम की भव्य छवि वाली झांकी। बैंड बाजे और डीजे पर बजाए जा रहे भगवान श्रीराम के भजन। जय श्रीराम के नारे। ऐसे हर्षोल्लास और राममय माहौल में रविवार को शहर के श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर से भव्य मंगल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं सिर पर अक्षत कलश लेकर शामिल हुई। इस यात्रा का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। विश्व हिंदू परिषद की ओर से इन कलशों में रखी हुई अक्षताएं सभी गांवों के हर घर में दी जा चुकी हैं। इससे पूर्व इन सभी कलशों की पूजा विधिपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ की गई। यात्रा में कुल 3100 महिलाओं ने हिस्सा लिया। यात्रा में विधायक हंसराज पटेल, जनसेवक मुकेश गोयल सहित अनेक भाजपा नेता और बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। वहीं, एक अन्य रथनुमा वाहन पर कल्याण जी मंदिर के महंत हनुमान प्रसाद सवार होकर चल रहे थे। हाथों में भगवा ध्वज लिए और भगवान राम की जय घोष के नारे लगाते हुए युवा इस कलश यात्रा में झूमते हुए दिखाई दिए। कलश यात्रा का समापन परशुराम मंदिर में हुआ, जहां राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक बुद्धिप्रकाश ने कहा कि भगवान राम सबके आदर्श हैं। वे राष्ट्र निर्माता और राष्ट्र जागरण के सतत प्रेरणा स्रोत हैं। 22 जनवरी के बाद क्षेत्रवासियों को अयोध्या का भ्रमण कराया जाएगा।
विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि जब तक हम भगवान श्रीराम का आदर्श अपने सामने रखेंगे, तब तक कोई भी हमारे देश, धर्म और संस्कृति को परेशान नहीं कर पाएगा। इसलिए अयोध्या में बनने वाला मंदिर सिर्फ राम मंदिर ही नहीं, बल्कि राष्ट्र मंदिर भी है। संचालन शिवकुमार गुप्ता ने किया। इससे पहले श्रद्धालुओं ने श्रीराम नाम का गुणगान और हनुमान चालीसा पाठ का वाचन किया। विहिप जिला मंत्री महावीर सिंह ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति संयोजक अरुण सैनी, सह संयोजक नेमीचंद, जिलाध्यक्ष रामविलास सिंघल, आरएसएस के महावीर प्रसाद, भाजपा जिला महामंत्री गोपाल मोरीजावाला, महेंद्र शर्मा, प्रचारक विशाल सिंह, पूर्व चेयरमैन महेंद्र सैनी, पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत, हरिराम सैनी, रामसिंह, सुनील चौधरी, तूफान सोनी, हुकुम सिंह, पवन छीपी, प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र चौधरी, चंद्रशेखर शर्मा, शशि मित्तल, कमल सैनी, भीमसिंह पायला समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Share :