कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली पुलिस ने बीते दिसंबर माह में शहर के कृष्णा टॉकिज के सामने स्थित पीएनबी बैंक के एटीएम मशीन को उखाड़ कर लूट ले जाने वाली वारदात का पर्दाफाश करते हुए अंतर्राज्यीय गिरोह के चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी रंजीता शर्मा ने जल्द ही वारदात का खुलासा कर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। एएसपी नेमसिंह व डीएसपी मदनलाल जैफ के निर्देशन में थानाधिकारी राजेश शर्मा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का विश्लेषण कर, तकनीकी सहायता एवं सूचनाएं संकलित कर बदमाशों को दबोचा। घटना के वक्त एटीएम में लगभग 20 लाख रुपए मौजूद थे। पुलिस जांच में सामने आया कि बदमाश बड़ी ही शातिर किस्म के अपराधी हंै, जो घटना से पूर्व व घटना के बाद अपने मूल निवास स्थान को छोडक़र किसी निर्जन स्थान व यमुना नदी के किनारे भेष बदलकर मजदूरों की तरह रहते हंै, जहां सीसीटीवी कैमरे आदि नहीं होते, उस स्थान को चुनकर वहीं से अपराध करने की योजना बनाकर अलग-अलग राज्यों में जाकर घटना को अंजाम देते हंै। वारदात के बाद निर्धारित मार्ग से ना आकर मार्ग बदलकर लम्बे व गांवों के रास्तों से वापस आते हैं। घटना से पहले या बाद में मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करते हैं। अभियुक्तों द्वारा पूरे देश के अलग-अलग राज्यों में जाकर सुनसान व बिना गार्ड वाले एटीएम मशीनों की रैकी की जाती है।
पांच राज्यों में वारदातें कबूली
गैंग द्वारा दिसम्बर माह के मात्र दस दिनों के अंदर स्कार्पियो से राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, हरियाणा व उत्तराखण्ड में वारदातें की जा चुकी हैं। वे एटीएम मशीन में घुसकर सीसीटीवी को काले रंग के स्प्रे से धूंधला करने के बाद सब्बल व छैनी की सहायता से एटीएम मशीन के पीछे चोट मारकर जगह बनाते और उसके बाद एटीएम मशीन को रस्से व पट्टे की सहायता से गाड़ी में फंसाकर लोहे के हुक्कों को रस्सी से बांधकर झटका मारकर उखाड़ लेते थे। फिर किसी सुनसान स्थान देखकर एटीएम मशीन को काटकर उसमें से रुपए निकाल लेते थे। घटना के बाद अपने घरों पर न तो रहते एवं न ही मोबाईल फोन का प्रयोग करते थे। जिसके कारण किसी भी व्यक्ति को इनके बारे में जानकारी नहीं होती है। घटना के उपरान्त ये लोग पुलिस को भ्रमित करने के लिए सफेद स्कार्पियो में अलग-अलग नम्बर प्लेट लगाकर व नम्बर प्लेट हटाकर वारदात को अंजाम देते थे।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि वारदात में लिप्त तासीम उर्फ काला उर्फ पहलवान पुत्र आशिक अली, नाजिम पुत्र कदीर मुसलमान, शमसुद्दीन उर्फ शम्सू पुत्र मौहम्मद हसन, इन्तेजार पुत्र असगर निवासी सहारनपुर, उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेश शर्मा ने बताया कि गैंग से जुड़े अन्य बदमाशों का पता लगाया जा रहा है। एटीएम सहित लूटी गई नकदी को बरामद करने का प्रयास भी लगातार जारी है।
Share :