कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की सरुंड थाना पुलिस ने टायर चोरी के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोचने में कामयाबी पाई है। साथ ही वारदात में प्रयुक्त टे्रलर को भी बरामद किया है। थानाधिकारी राजेश यादव ने बताया कि रविवार को परिवादी सुरेश कुमार पुत्र कानाराम सैनी निवासी नया कुंआ श्यामनगर, जगदीशपुरा ने मुकदमा दर्ज कराया था कि उसकी तोंदवाल टायर पंचर के नाम से यदुवंशी होटल के पास दुकान है। रविवार की रात्रि को अज्ञात व्यक्ति वहां पहुंचे और 12 टायर चोरी कर फरार हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर छानबीन प्रारंभ की और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की तलाश शुरु की। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर संदिग्ध वाहन व दो संदिग्ध व्यक्ति नजर आए। पुलिस ने फुटेज के आधार पर दोनों को पकडक़र उनसे पूछताछ की तो उन्होंने टायर चोरी करना स्वीकार कर लिया। इस पर पुलिस ने दोनों आरोपी रिंकू (27) पुत्र सुखराम जोगी निवासी मैजोड़ थाना थानागाजी व कमलेश (25) पुत्र बाबूलाल जोगी निवासी मैड थाना विराटनगर को गिरफ्तार कर लिया और उनकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त ट्रेलर को भी जब्त कर लिया है।
2024-01-15