अधिकारियों की मीटिंग लेकर दिए जरुरी निर्देश
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी आयोग भारत सरकार की उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना पंवार ने सोमवार को कोटपूतली का दौरा किया। उन्होंने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों की एक मीटिंग लेकर जरुरी निर्देश भी दिए। मीटिंग में सफाई कर्मचारी तथा उनके आश्रितों के सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षिक जीवन के अध्ययन तथा पुनर्वास के लिए स्वरोजगार योजना की समीक्षा की गई। बैठक में सफाई कर्मचारियों को आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की गई। साथ ही हेल्थ चेकअप, आईडी कार्ड, पेंशन प्रकरण, ईएसआई, पीएफ, सफाई उपकरण, अनुकंपा नियुक्ति तथा राज्य व केंद्र सरकार से मिलने वाले लाभ के संबंध में चर्चा कर अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिए गए। उपाध्यक्ष अंजना पंवार ने हेल्थ इंश्योरेंश, केंद्र व राज्य सरकार द्वारा दी जा रही है आवास योजना, सफाई कर्मचारियों के लिए मौसम के अनुसार ड्रेस व बरसात के मौसम में रेनकोट आदि की व्यवस्था करने की हिदायत भी दी। मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमसिंह, नगर परिषद आयुक्त फतेहसिंह मीणा, बहरोड़ नगर परिषद आयुक्त कमल शर्मा, बानसूर के अधिशासी अधिकारी सुमेरसिंह मीणा, डीईओ रामसिंह यादव, जिला परिषद के एसीईओ रामनिवास व सीएसआई दीपक मीणा सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।
3aalca
I don’t think the title of your article matches the content lol. Just kidding, mainly because I had some doubts after reading the article. https://accounts.binance.com/sk/register?ref=OMM3XK51
4srvxm
qaza2a
Thanks for sharing. I read many of your blog posts, cool, your blog is very good.
6et3yj
6ddz2s
l0wsy0
iw0ty7