कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के शिव सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर के हिंदी व अंग्रेजी माध्यम के विद्यार्थियों ने बुधवार को जयपुर में स्थित आर्य इंजीनियरिंग कॉलेज के ओल्ड कैंपस का विजिट किया और वहां आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। चेयरमैन इंजी.अनुराग अग्रवाल, प्रिंसिपल डा.अरुण आर्य, कार्डिनेटर इंजी.प्रशांत माथुर व उनकी टीम ने विद्यार्थियों को चलित मॉडल व लैब के बारे में विस्तार से जानकारी दी। विद्यार्थियों ने सभी विशेषज्ञों से सवाल पूछते हुए अपनी जिज्ञासाओं को शांत किया। इस दौरान ऑटोमोबाइल लैब, रोबोटिक लैब, एयरोटिक लैब में विद्यार्थियों ने अधिक रुचि दिखाई। इस मौके पर संस्था के निदेशक बद्रीप्रसाद शर्मा ने आर्य ग्रुप ऑफ कॉलेज का आभार व्यक्त किया। इस प्रदर्शनी को सफलता पूर्वक अवलोकन कराने में संस्था के सह निदेशक हृदेश शर्मा, व्याख्याता डा.घनेश गौड, योगेंद्र कुमार, गिरधारी लाल यादव, निष्ठा शर्मा व संगीता गौतम आदि का योगदान रहा। प्रदर्शनी में लगभग 250 विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
2024-01-17