अब अवैध खनन एवं परिवहन पर मुकदमे भी होने लगे दर्ज
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिला प्रशासन के निर्देश पर राज्यव्यापी अभियान के तहत कोटपूतली-बहरोड़ जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण पर अंकुश लगाने के लिए लगातार कार्रवाई जारी है। बुधवार को तीसरे दिन हुई कार्रवाई के दौरान जिले भर में कुल 18 वाहन जब्त किए और अलग-अलग मुकदमों में पांच लोगों को गिरफ्तार भी किया गया। खनिज अभियंता धर्मसिंह मीणा ने बताया कि जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल के निर्देशानुसार जिले में अवैध खनन, निर्गमन भण्डारण की चैकिंग के दौरान टीमों ने अवैध खनन के संवेदनशील क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर दबिश दी और राजमार्गों पर भी ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इस दौरान अलग-अलग मामलों में कुल 18 वाहनों को जब्त किया गया और 5 प्रकरणों में मुकदमे दर्ज कराए गए। जिनमें पांच लोगों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया।