JAIPUR: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रश्न बैंक

JAIPUR: बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलेंगे प्रश्न बैंक

■ कायमखानी विकास बोर्ड के गठन की मांग, दिया ज्ञापन

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज़
प्रदेश के विद्यालयों में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए राज्य स्तर पर राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद से प्रश्न बैंक प्रिंट कराकर सभी जिलों में विद्यालयों तक पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग के शासन सचिव नवीन जैन ने शुक्रवार को राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रदेश के शिक्षा अधिकारियों और स्कूलों के संस्था प्रधानों को निर्देश दिए कि जिलों में इन प्रश्न बैंक के पहुंचते ही विद्यार्थियों तक इनका समय पर वितरण करें। इसके साथ ही विद्यार्थियों की तैयारी में अतिरिक्त मदद के लिए मिशन ज्ञान के साथ समन्वय से रिवीजन क्लासेज भी शुरू की जा रही हैं, इनके लिंक्स भी स्कूलों और विद्यार्थियों तक पहुंचाएं। उन्होंने कई जिलों में स्कूलों और अध्यापकों के स्तर पर ऐसे प्रश्न बैंक तैयार कर विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के प्रयासों की सराहना करते हुए अन्यों को इससे प्रेरणा लेने को कहा।
जैन ने कहा कि कई राज्यों में टीचर्स एवं स्टूडेंट्स की ऑनलाइन अटेंडेंस अनिवार्य की जा चुकी है। अधिकारी टेक्नोलॉजी के प्रति समर्पित रहते हुए शाला दर्पण पोर्टल पर स्कूल अटेंडेंस सिस्टम, स्कूल विजिट मॉड्यूल, एनीमिया उन्मूलन प्रोग्राम और अन्य कार्यक्रमों की प्रगति रिपोर्ट की एंट्री समय पर करें। जिलों में राजपत्रित अधिकारी अपने नियंत्रण अधिकारी की अनुमति के बगैर मुख्यालय नहीं छोड़ें, इसकी पुख्ता मॉनिटरिंग हो, वहीं कार्मिकों की डीपीसी, अनुकम्पा नियुक्ति एवं पेंशन प्रकरणों का भी समयबद्ध तरीके से निस्तारण कि

Share :

1 Comment

  1. Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *