सप्ताह में चार दिन संचालन, पौने दो घंटे का होगा सफर
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
अयोध्या में भगवान राम के दर्शन के लिए अब जयपुरवासियों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। अगले माह की 1 तारीख से स्पाइसजेट ने जयपुर से अयोध्या के लिए सीधी फ्लाइट शुरू करने का फैसला किया है। यह यात्रियों को महज पौने दो घंटे में जयपुर से अयोध्या और अयोध्या से जयपुर पहुंचा देगी। यह फ्लाइट सप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को उड़ान भरेगी। एयरलाइन सूत्रों के अनुसार, स्पाइस जेट की फ्लाइट संख्या एसजी 3421 सुबह 7:30 बजे जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना होगी। यह सुबह 9:15 बजे अयोध्या लैंड करेगी। वहीं, फ्लाइट संख्या एसजी 3426 दोपहर 3:45 बजे अयोध्या से टेकऑफ करेगी और शाम 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर उतरेगी।
प्रदेश से अयोध्या के लिए पहली उड़ान
यह राजस्थान से सीधी अयोध्या जाने वाली पहली फ्लाइट होगी गौरतलब है कि जयपुर से अयोध्या के लिए अब तक कोई सीधी उड़ान नहीं थी। जयपुर से स्पाइसजेट की वाराणसी और इंडिगो एयरलाइंस की लखनऊ के लिए सीधी उड़ान है।
जयपुर-सूरत के बीच विमान सेवा बंद होगी।
बताया जा रहा है कि अयोध्या के लिए फ्लाइट शुरू होने के साथ ही स्पाइसजेट द्वारा जयपुर से सूरत जाने वाली फ्लाइट को बंद कर दिया जाएगा, क्योंकि जो विमान अब तक जयपुर से सूरत और सूरत से जयपुर उड़ान भर रहा था, वही अब अयोध्या और जयपुर के लिए उड़ान भरेगा।
Share :