कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के काशीपुरम कॉलोनी स्थित ऊं नम: शिवाय सीसै स्कूल में अयोध्या में श्रीराम लला मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में शनिवार को छात्रों ने वंदना सत्र में भगवान श्रीराम की मानव श्रृंखला बनाई। इस दौरान निदेशक रामस्वरूप सैनी ने श्रीराम मंदिर के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। उन्होंने बताया कि विद्यालय में 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती एवं भारतीय संस्कृति के आधार भगवान श्रीराम मंदिर निर्माण एवं उसकी प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर रघुनंदन महोत्सव एवं वार्षिक उत्सव मनाया जाएगा। धर्म, संस्कृति एवं शौर्य विषय विद्यार्थियों ने तैयारी पूर्ण कर ली है। इस दौरान शैक्षणिक सत्र में विशेष उपलब्धि प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरुस्कृत किया जाएगा। मुख्य अतिथि डीईओ रामसिंह यादव होंगे, जबकि अध्यक्षता श्रीमती चैताली चट्टोपाध्याय करेंगी।
2024-01-20