एक चिकित्सक व एक रेडियोग्राफर अनुपस्थित मिला, नोटिस जारी
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बुधवार को यहां के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण कर मरीजों को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। जिला कलेक्टर ने पीएमओ डा.सुमन यादव समेत सभी चिकित्सकों को मरीजों का इलाज पूरी संवेदनशीलता के साथ करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने ओपीडी में चिकित्सकों व स्टॉफ की उपस्थिति एवं मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं के साथ-साथ अस्पताल परिसर की साफ-सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कही। उन्होंने कहा की मरीजों को मिलने वाली सभी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डॉक्टर एवं स्टॉफ निर्धारित समय पर अस्पताल में उपस्थित रहें, ताकि मरीजों को डॉक्टर का इंतजार ना करना पड़े। निरीक्षण के दौरान डा.सुनील सिंह व रेडियोग्राफर गिरिराज मीणा अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने उन्हें नोटिस जारी करने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि जो मामले राज्य या केंद्र सरकार के स्तर पर पेंडिंग है, उनका भी निस्तारण करवाने के प्रयास किए जायेंगे। उन्होंने ओपीडी कक्ष, आईसीयू कक्ष, महिला-पुरुष मरीज वार्ड, शिशु वार्ड और एचडीयू वार्ड, आई वार्ड, आइसोलेशन वार्ड, सर्जरी वार्ड, ब्लड बैंक सहित विभिन्न कक्षों का निरीक्षण भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनसे इलाज एवं दवाईयों आदि की समुचित उपलब्धता के साथ-साथ शौचालयों की सफाई के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। इस दौरान डा.सतीश अग्रवाल, डा.महेश शर्मा, डा.जयदयाल, डा.चेतन्य रावत, नर्सिंग अधीक्षक मक्खनलाल वर्मा आदि मौजूद रहे।