कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के ग्राम अजीतपुरा निवासी धर्मवीर पहलवान पुत्र रोहिताश धानका ने कुश्ती कोच का प्रशिक्षण सफलता पूर्वक प्राप्त कर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। यहां के राजकीय एलबीएस पीजी महाविद्यालय के छात्र धर्मवीर कॉलेज में ही मौजूद इंडोर स्टेडियम में कुश्ती का प्रशिक्षण प्राप्त करने के साथ-साथ अन्य खिलाडिय़ों को भी तैयारी करवाते हंै। विगत दिनों उनका चयन स्पोर्ट्स एथॉरिटी ऑफ इंडिया (साई) द्वारा पटियाला में संचालित नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल अकादमी में पहलवानी कोच प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए हुआ था। डेढ़ माह के सर्टिफिकेट कोर्स को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के बाद उन्हें संस्थान ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किया है। धर्मवीर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व गुरु कोच राजकुमार पहलवान को दिया है।
2024-01-24