कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
अखिल भारतीय कुशवाहा सैनी (माली) महासभा के प्रदेश पदाधिकारियों के कोटपूतली पहुंचने पर सैनी विकास संगठन के तत्वावधान में उनका स्वागत किया गया। इस दौरान महासभा के प्रदेशाध्यक्ष गजानंद सैनी व प्रदेश उपाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सैनी ने कहा कि समाज में एकता का परिचय देना बेहत जरुरी है। जिला कोटपूतली-बहरोड़ में सैनी समाज की गिनती जल्द ही कराई जाएगी। इस दौरान संगठन के अध्यक्ष बबलू बबेरवाल, नानूराम सैनी, उमराव सैनी, रामजीलाल सैनी, गणेशाराम सैनी, श्रीराम सैनी, दाताराम सैनी, रामौतार मिस्त्री, जिलाध्यक्ष बबलू सैनी, कैलाश डीलर, राधेश्याम सैनी, अशोक सैनी, रामस्वरुप सैनी, दिलीप, गंगाराम सैनी, मुकेश सैनी, मोनू सैनी व लीलाराम सैनी आदि ने पदाधिकारियों का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया।
2024-01-28
2xgpn7
epl2c3
ncpz4q
lzt5m2
5po9js
jmh5nt
jmh5nt
1hu5v3
pojea4