कोटपूतली-बहरोड/सच पत्रिका न्यूज।
जनसेवक मुकेश गोयल की पहल पर मानवता की सेवा के उद्देश्य से चलाया जा रहा रक्तमणि अभियान लगातार जारी है। अभियान में प्रतिदिन एक या आवश्यकता पडऩे पर एक से अधिक युवक युवतियों द्वारा स्वैच्छिक रक्तदान किया जाता है तथा रक्तदाता के प्रति सम्मान प्रकट करने के लिए उसे रक्तमणि का नाम दिया जाता है। रक्तमणि की इस यात्रा में हजारों यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। रविवार को कोटपूतली के राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में शहर के गोविंद विहार कॉलोनी निवासी सत्यनारायण कौशिक, बूचाहेड़ा मौहल्ला निवासी दयाराम प्रजापत तथा रघुनाथपुरा ग्राम निवासी सन्दीप सनवाल ने स्वैच्छिक रक्तदान किया। अभियान के संयोजक मुकेश गोयल ने बताया कि ब्लड बैंक में सभी रक्त समूहों की सदैव उपलब्धता एवं आमजन में रक्तदान के प्रति जागरुकता लाना ही रक्तमणि अभियान का उद्देश्य है। रक्तमणि टीम द्वारा लोगों को स्वयं एवं परिवारजनों के जन्मदिवस, विवाह वर्षगांठ, महापुरुषों की जयंती, राष्ट्रीय पर्वों जैसे अवसरों पर रक्तदान हेतु प्रेरित किया जाता है। कार्यक्रम में नगर परिषद पार्षद प्रमोद सैनी, जीतू आर्य, पर्वतारोही बिजेन्द्र सैनी व ललित सैनी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-01-28
f84hj7
k5x4zf
efb29l
bjdn9k
367jrc
3afnd9
h5nj72
Your point of view caught my eye and was very interesting. Thanks. I have a question for you.
liz7xw