कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
जिले की पनियाला थाना पुलिस ने अवैध शराब बेचने के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी बाबूलाल मीणा ने बताया कि तीन दिन पहले केशवाना गुर्जर स्थित बड़ के पेड़ के पास दबिश दी गई तो वहां झाडिय़ों के बीच एक संदिग्ध व्यक्ति नजर आया था। पुलिस जैसे ही आगे बढ़ी कि आरोपी शराब को मौके पर ही छोड़ भाग छूटा। पुलिस ने उसका पीछा किया, लेकिन वह झाडिय़ों से होकर पहाड़ी की तरफ जाकर फरार हो गया था। पुलिस ने मौके से बरामद 49 पव्वे देशी शराब को जब्त किया था। अब पुलिस ने इस अवैध कारोबार में लिप्त आरोपी सुनिल योगी पुत्र मधुसूदन योगी निवासी रामपुरा थाना पाटन को गिरफ्तार कर लिया है।
2024-01-29