कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज।
चौपहिया गाड़ी की मांग पूरी नहीं करने पर दहेजलोभी ससुराल वालों ने शादी के एक साल बाद ही विवाहिता को घर से निकाल दिया। ससुराल वालों की सेहत पर कई बार की गई समझाईस का जब कोई असर नहीं हुआ विवाहिता ने पुलिस थाने में उनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है। जानकारी के मुताबिक, शहर के सुंदरपुरा रोड़ स्थित लोमोड़ नगर निवासी सपना की शादी 27 जून 2023 को दिव्यांश शर्मा पुत्र मुरलीधर शर्मा निवासी डालमियों की ढाणी चंदाविहार कॉलोनी, चिड़ावा झुंझुंनू के साथ धूमधाम से हुई थी। शादी में उसके पिता ने अपनी हैसियत से अधिक करीब 40 लाख रुपए खर्च किए थे। शादी में सोने-चांदी के आभूषण, कीमती कपड़े सहित हर प्रकार का घरेलू सामान दिया गया था। शादी में मोटी रकम खर्च करने और ससुराल वालों की हर ख्वाहिश पूरी करने के बावजूद दहेजलोभी ससुराल वाले उसकी बेटी को खुशी नहीं रख सके। शादी के बाद से ही उसका पति उसे परेशान करने लग गया। सास शीला देवी व ससुर मुरलीधर सहित ननद हैप्पी विवाहिता को बात-बात पर ताने देने लग गए कि तेरे बाप ने हमारी नाक कटा दी। शादी में कोई चौपहिया वाहन नहीं दिया। कुछ दिन बाद ही ससुराल वाले विवाहिता पर गाड़ी के लिए 15 लाख रुपए मांगकर लाने का दबाव बनाने लग गए और चेतावनी भी दे दी कि यदि रुपए नहीं मिले तो वे तुझे भी नहीं रखेंगे। विवाहिता ने कई बार समझाईस का प्रयास किया कि उसके पिता ने आपकी हर मांग को पूरा किया, लेकिन उन पर कोई असर नहीं हुआ। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वाले उसे नौकरानी की तरह रखने लग गए। आखिरकार, ससुराल वाले एक गाड़ी खरीद लाए और उसकी कीमत पीहर से लाने का दबाव डालते हुए उससे मारपीट शुरु कर दी। जिसमें चोट अधिक लगने पर सपना ने अपने पिता को फोन करके बुलाया और उनके साथ कोटपूतली आकर अपना इलाज करवाया। इसके बाद नाते-रिश्तेदारों ने समझाईस की तो ससुराल वाले दुबारा ऐसी हरकत नहीं करने का भरोसा दिलाकर 14 दिसम्बर 2023 को उसे अपने साथ ले गए, किन्तु आरोप है कि उन लोगों ने एक महीने बाद ही फिर मारपीट कर दी। इस पर सपना के पिता ने ससुराल वालों को 2 लाख रुपए देते हुए शेष रकम धीरे-धीरे देने का वायदा भी कर लिया, लेकिन विवाहिता का ससुर नहीं माना। 2 लाख रुपए लेने के कुछ दिन बाद ही उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप है कि ससुराल वालों ने शादी में दिया गया हर प्रकार का सारा सामान रख लिया और अब उसके ससुर फोन करके कह रहे हैं कि जल्द ही 13 लाख भिजवा दो, अन्यथा वे अपने बेटे की शादी किसी दूसरी जगह कर देंगे। इस पर विवाहिता अपने पिता के साथ थाने पहुंची और दहेजलोभी ससुराल वालों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की छानबीन शुरु कर दी गई है।
Share :
6a1gul
hhhtek
kec1pp
45ai2x
4h9lu7
zj6dwb