बजट में कामगारों को 1000 इलेक्ट्रॉनिक चाक व मिट्टी गूथने की मशीन की घोषणा से कराया अवगत
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
श्रीयादे माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष राज्यमंत्री प्रहलाद राय टांक रविवार को कोटपूतली पहुंचे। प्रजापति समाज से जुड़े लोगों ने शहर के मुख्य चौराहे पर उनका साफा व माला पहनाकर स्वागत किया गया। इस मौके पर राज्य मंत्री प्रहलाद राय टांक ने मिट्टी कला से जुड़े कामगारों की समस्याएं सुनी और उन्होंने भरोसा दिया है कि मुख्यमंत्री ने मिट्टी कला से जुड़े कामगारों को ध्यान में रखते हुए 2024-25 के बजट में कामगारों के लिए 1000 इलेक्ट्रॉनिक चाक व मिट्टी गूथने की मशीन की घोषणा की है। उन्होंने अन्य योजनाओं के बारे में कामगारों व समाज के लोगों को अवगत कराते हुए मिट्टी कला से जुड़े कामगारों को योजनाओं का लाभ लेने की बात कही। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजेश प्रजापति, धर्मवीर कुमावत, धर्मपाल प्रजापति, दयाराम कुमावत, साईं राधेश्याम, नरेश मामोडिया, चन्दगीराम, रणवीर प्रजापति, देवेंद्र कुमार, लालचंद कुम्हार, वस्त्र व्यापार महासंघ महामंत्री ख्यालीराम सैनी, पुरुषोत्तम सैनी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।