कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
बांग्लादेश में हिंदूओं पर होने वाले अत्याचार एवं नृशंस हत्याकांड के खिलाफ हिंदू संगठनों में आक्रोश बरकरार है। इसे लेकर कोटपूतली में हिंदू संगठनों की ओर से 22 अगस्त को आक्रोश रैली निकाली जाएगी। इन संगठनों से जुड़े लोगों का कहना है कि बांग्लादेश में जिहादी मानसिकता के लोग हिंदूओं के मंदिरों व हिंदूओं के घरों पर हमला कर रहे हैं और माता-बहनों के साथ निर्दयता व हैवानियत तरीके से दुष्कर्म की घटनाएं कर रहे हैं। इस प्रकार की घटनाओं से पूरा हिंदू समाज आक्रोशित है। इसका घोर विरोध करने के लिए कोटपूतली नगर में सर्व हिंदू समाज द्वारा हिंदू जन आक्रोश रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली 22 अगस्त को शहर के लक्ष्मी नारायण मंदिर से शाम 3 बजे निकाली जाएगी।
2024-08-18
s1zp65
7nh1ib
4o1d7s
8pmhxm
gfqn39
klj5e7
klj5e7
jvck9s
2utshe
zi7yum