राजमार्ग पर बने गड्ढ़ों के कारण हुआ हादसा
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शुक्रवार को बड़ी घटना होते-होते टल गई। तेज रफ्तार से गुजर रहा पत्थरों से भरा एक डंपर बेकाबू होकर हाईवे पर ही पलट गया। इस दौरान उधर से गुजर रहा एक बाइक सवार हादसे का शिकार हो गया, उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, पत्थरों से भरा डंपर दिल्ली की ओर जा रहा था। शहर के लक्ष्मीनगर मोड़ के सामने पहुंचते ही अचानक डंपर अनियंत्रित हो गया। बताया जाता है कि हाईवे पर मौजूद गहरे गड्ढ़े में जाते है टायर फट गया और असंतुलित होकर डंपर हाईवे पर ही पलट गया। घटना के दौरान बगल से ही कोटपूतली के अमरपुरा निवासी हवासिंह पुत्र लक्ष्मीनारायण बाइक पर सवार होकर गुजर रहा था और वह हादसे की चपेट में आकर गिर गया। हादसे में उसकी मोटरसाईकिल क्षतिग्रस्त हो गई और वह खुद भी बुरी तरह से चोटिल हो गया। लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया।
डंपर के पलटते ही पत्थर हाईवे पर ही बिखर गए। जिसके चलते काफी देर तक आवागमन बाधित रहा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से बिखरे पत्थरों को साइड में कराकर एक लेन से आवागमन शुरु करवाया। गनीमत रही कि घटना के दौरान कोई अन्य वाहन चपेट में नहीं आया, अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था।
Share :