कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
परीक्षा देकर बस में सवार होकर लौट रहे एक युवक की सडक़ हादसे में मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, कोटपूतली के टापरी रोड निवासी संदीप कांवर पुत्र रोशनलाल हरियाणा के सोनीपत से बीएसटीसी का एग्जाम देकर एक बस में सवार होकर लौट रहा था। बताया जाता है कि गुडग़ांव के पास बस अनियंत्रित होकर पलटी गई, जिसमें संदीप सहित अनेक यात्री बुरी तरह से चोटिल हो गए। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उपचार के दौरान संदीप ने दम तोड़ दिया। इधर, हादसे की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
2024-08-24