आपके काम की खबर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के 220 केवी जीएसएस में आवश्यक मरम्मत कार्य के चलते रविवार को 33 केवी पानेसिया, पनियाला, रामसिंहपुरा, पावटा, पाटन चला व बहरोड़ द्वितीय की सप्लाई पांच घंटे बंद रखी जाएगी। सहायक अभियंता विजेश कुमार यादव ने बताया कि सुधार कार्य के दौरान भैंसलाना, भूरीभड़ाज, बीठलोदा, दांतिल, गोरधनपुरा चौकी, राजनौता, सुन्दरपुरा, रामसिंहपुरा, चिमनपुरा, हसनपुरा, नांगल चेचिका, शुक्लावास, कीरतपुरा, पनियाला व नांगल पंडितपुरा क्षेत्र की सप्लाई सुबह 9 से 2 बजे तक बाधित रहेगी।