जिला परिषद का तृतीय वार्षिक अधिवेशन संपन्न
जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय जयपुर का तृतीय वार्षिक अधिवेशन स्थानीय संघ झोटवाड़ा में आयोजित किया गया। अधिवेशन में मुख्य अतिथि सांसद मंजू शर्मा थी, जबकि अध्यक्षता जिला मुख्यालय के प्रधान मुकेश गोयल ने की। इस दौरान गोयल ने अधिकाधिक विद्यालयों में स्काउटिंग गतिविधियों को सक्रिय करने पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि स्काउटिंग गतिविधियों से बालकों का सर्वागींण विकास होता है। सांसद मंजू शर्मा ने स्काउट गाइड गतिविधि को प्रत्येक विद्यालय में आवश्यक रूप से संचालित करने पर जोर दिया। कार्यक्रम में राज्य सचिव पीसी जैन, राज्य संगठन आयुक्त दामोदर शर्मा व सहायक राज्य संगठन आयुक्त नीता शर्मा, सीओ इंदु तंवर सहित अनेक वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिला सचिव गिरिराज पारीक प्रस्तावित बजट सदन के समक्ष पेश किया। संचालन सीओ शरद शर्मा व ऋतु शर्मा ने किया। इस दौरान जहां अतिथियों का स्वागत किया गया तो वहीं हिमालय वुडबैज पार्चमेंट सहित भामाशाहों का भी सम्मान किया गया।