मोहनपुरा गांव का मामला
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
मोहनपुरा ग्राम स्थित सीमेंट प्लांट द्वारा सडक़ की खुदाई किए जाने पर ग्रामीणों द्वारा किए गए विरोध पर उल्टा उनके खिलाफ ही प्लांट द्वारा मुकदमा दर्ज करा देने पर इसकी शिकायत विधायक हंसराज पटेल से की गई। सामाजिक कार्यकर्ता राधेश्याम शुक्लावास सहित जोधपुरा संघर्ष समिति से जुड़े प्रभुदयाल, मुलायम सिंह, सतपाल यादव, मदनलाल योगी, कैलाश यादव व जयराम यादव ने कहा कि प्लांट ने मुख्य सडक़ पर जबरन खाई खोद कर आवागमन बाधित कर दिया था। इसे लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन करते विरोध किया तो प्लांट ने उल्टा ग्रामीणों के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया, जबकि ग्रामीण सुबह ही सरुंड थाने पर जाकर सडक़ की खुदाई कर देने के संबंध में प्लांट के खिलाफ रिपोर्ट पेश कर दी थी, लेकिन थानाधिकारी मौहम्मद इमरान ने ग्रामीणों की एक नहीं सुनी। ग्रामीणों ने विधायक से प्लांट के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। इस पर विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि वे एसपी के पास जाकर अपनी शिकायत दें, मैं उनसे बात करता हूं। दूसरी ओर जोधपुरा गांव में ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन लगातार 632वें दिन भी जारी रहा।