सेवा भारती समिति का सुपोषित भारत अभियान
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
सेवा भारती समिति, कोटपूतली की ओर से शनिवार को राजकीय उमावि सुंदरपुरा व राजकीय बालिका उप्रावि पूतली में सुपोषित भारत अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर मंत्री छाजूराम ने बच्चों को गीत कराते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला स्वास्थ्य आयाम प्रमुख भूपेंद्र सोनी ने स्वस्थ जीवन शैली पर विचार रखते हुए विद्यार्थियों को आहार, विहार, विचार एवं आचरण के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही उन्होंने पौष्टिक भोजन व नियमित रुप से व्यायाम करने की बात कही। सेवा भारती के नगर स्वास्थ्य आयाम प्रमुख सत्यनारायण कौशिक ने सेवा भारती का परिचय कराया। कौशिक ने कहा कि सेवा भारती शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक क्षेत्रों में सेवा कार्यों के साथ विभिन्न गतिविधियां संचालित करती है। उन्होंने कहा कि समिति बाल संस्कार केंद्र, कोचिंग, सेवा धाम छात्रावास और स्वावलंबन के लिए कंप्यूटर व सिलाई प्रशिक्षण केन्द्र, सहायता समूह, महिला सत्संग मंडल, सर्वजातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित करती है। इस दौरान प्रिंसिपल चिरंजीलाल प्रजापत सहित मुकेश वासिता, रामजीलाल गुर्जर, अशोक कुमार मीणा, सुंदर जांगिड़ आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। इधर, बालिका स्कूल पूतली में प्रधानाध्यापिका मंजूलता शर्मा सहित मीना देवी, आशा कुमारी आदि ने स्वागत किया।