कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली के काशीपुरम स्थित ओम नम: शिवाय सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के छात्र आदित्य वशिष्ठ पुत्र तरुण कुमार जोशी को हिंदी विषय में शत-प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया है। संस्था के निदेशक रामस्वरुप सैनी ने बताया कि छात्र आदित्य को 10वीं बोर्ड परीक्षा में हिंदी विषय में 100 फीसदी अंक प्राप्त करने पर कार्मिक विभाग के शासन सचिव केके पाठक ने सम्मानित किया। हिंदी दिवस पर शनिवार को यह कार्यक्रम भाषा एवं पुस्तकालय विभाग राजस्थान द्वारा एसएमएस मेडिकल कॉलेज के मुख्य सभागार में आयोजित हुआ। इस उपलब्धि पर निदेशक रामस्वरुप सहित अनेक शिक्षकों ने छात्र को बधाई दी।
2024-09-14