KOTPUTLI-BEHROR: सट्टा बाजार का अनुमान, उपचुनाव के परिणाम कर सकते हैं हैरान

KOTPUTLI-BEHROR: सट्टा बाजार का अनुमान, उपचुनाव के परिणाम कर सकते हैं हैरान

फलौदी सट्टा बाजार के अनुसार मुकाबले नजदीकी और चौंकाने वाले होने की उम्मीद

■ कांग्रेस-भाजपा, बीएपी 2-2 तो कनिका व नरेश मीणा भी मुकाबले में
■ महाराष्ट्र व झारखंड में भाजपा गठबंधन के चांस बता रहा सट्टा बाजार

जयपुर/सच पत्रिका न्यूज
मरुधरा की 7 विधानसभा सीटों पर वोटिंग पश्चात अब सभी की नजर 23 नवंबर को होने वाली काउंटिंग पर है। राजनैतिक पार्टियों के नेता फीडबैक के आधार पर अपनी हार जीत का गुणाभाग कर रहे हैं, तो आम लोगों के बीच भी इसको लेकर डिस्कसन का दौर जारी है।
दूसरी ओर फलौदी सट्टा बाजार भी उपचुनाव को लेकर रेट तय कर रहा है और इस बार जो स्थिति मरुधरा में है उससे मामला टाइट नजर आ रहा है और कुछ भी होने की उम्मीद नजर आ रही है। सट्टा बाजार में प्रत्याशियों के बीच अधिक रेट का अंतर नहीं है और इसी के चलते इस मार्केट से जुड़े लोग उपचुनाव के परिणाम इस बार चौंकाने वाले आने का अनुमान जता रहे हैं। मार्केट के अनुसार कांग्रेस, भाजपा, बीएपी के बीच दो-दो सीट का बंटवारा हो सकता है, तो आरएलपी अपना गढ़ बचाने में सफल हो सकती है। वहीं देशभर में थप्पड़ कांड के कारण चर्चित देवली-उनियारा सीट पर नरेश मीणा इस समय मुकाबले में नजर आ रहे हैं। वहीं सट्टा बाजार के अनुसार फिलहाल की स्थिति में महाराष्ट्र व झारखंड में भाजपा गठबंधन की सरकार बनने की उम्मीद नजर आ रही है। सट्टा बाजार के अनुसार अलवर की रामगढ़ सीट सहानुभूति के कारण कांग्रेस जीत सकती है। इस सीट पर विधायक जुबेर खान के निधन के बाद कांग्रेस ने उनके बेटे आर्यन खान को चुनावी रण में उतारा था। वहीं भाजपा ने यहां से सुखवंत सिंह को टिकट दी है। सहानुभूति के चलते यहां पर सट्टा बाजार के अनुसार आर्यन खान बाजी मार सकते हैं। वहीं दौसा में भाजपा प्रत्याशी एवं मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के भाई जगमोहन व कांग्रेस प्रत्याशी डीडी बैरवा के बीच मुकाबला है। दोनों के बीच करीब 10 पैसे के भाव का अंतर है। मामला फंसा हुआ है लेकिन सट्टा बाजार के रेट जगमोहन मीणा की जीत की ओर इशारा कर रहे हैं। खींवसर की बात करें तो यहां पर आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल का आगामी राजनैतिक भविष्य दांव पर है। इस सीट पर आरएलपी की कनिका बेनीवाल, भाजपा के रेवंतराम डांगा, कांग्रेस की डॉ. रतन चौधरी के बीच मुकाबला है। यहां पर पिछले एक सप्ताह में भाव तेजी से बदले हैं। सट्टा बाजार का अनुमान है कि शायद कनिका बेनीवाल यहां से बढ़त बना सकती हैं। झुंझुनूं की बात करें तो इस सीट पर कांग्रेस के अमित ओला, भाजपा के राजेंद्र भांबू व निर्दलीय राजेंद्र गुढ़ा के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है। यहां पर सबसे कम रेट भाजपा प्रत्याशी के लग रहे हैं और इसी के चलते उनके बाजी मारने की उम्मीद है।
थप्पड़ कांड बदलेगा नरेश का भविष्य !
प्रदेश की सबसे हॉट सीट इस समय देवली-उनियारा है। 13 नवंबर को वोटिंग के दिन निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा द्वारा एसडीएम अमित चौधरी को थप्पड़ मारने से इस पर पूरे देशभर की नजर है। यहां पर नरेश कांग्रेस का खेल तो बिगाड़ रहे थे लेकिन जीत की बात कोई नहीं कह रहा था। सुबह थप्पड़ कांड हुआ और इसके बाद जो विवाद हुआ उसके चलते अनुमान जताया जा रहा है कि वोटर्स ने अपना मूड बदल दिया और राजनैतिक दलों के खिलाफ वोटिंग की। सट्टा बाजार के फिलहाल के रेट भी कुछ इसी ओर इशारा कर रहे हैं। हालांकि रेट में 10-20 पैसे का अंतर है और इसके चलते मुकाबले की स्थिति बनी हुई है।
इनको इतनी सीट मिलने का अनुमान
सट्टा बाजार की माने तो कांग्रेस, भाजपा व बीएपी एक से दो सीट जीत सकती हैं। आरएलपी अपना गढ़ बचा सकती है, तो देवली-उनियारा सीट पर निर्दलीय नरेश मीणा बाजी मार सकते हैं। हालांकि, 23 नवंबर को हकीकत सभी के सामने होगी।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *