कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
कोटपूतली क्षेत्र में चिकित्सा विभाग की ओर से निमोनिया से बचाव के लिए सांस अभियान लगातार जारी है। ब्लाक सीएमएचओ डा.पूरणचंद गुर्जर ने बताया कि अभियान के तहत आगामी 28 फरवरी तक इस अभियान का आयोजित किया जाएगा। निमोनिया से प्रोटेक्शन, प्रिवेंशन व ट्रीटमेंट रणनीति पर कार्य करते हुए 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों में निमोनिया के लक्षणों के बच्चों की पहचान कर उन्हें उपचारित किया जाएगा। इसी तरह एनिमिया मुक्त भारत की संकल्प यात्रा को साकार करने के लिए शक्ति दिवस का आयोजन भी जारी है। इसके तहत मंगलवार को 6 माह से 19 साल के बच्चे, व्यस्क, गर्भवती महिला एवं धात्री माताओं की एनिमिया की जांच कर उन्हें उपचार दिया गया।
2024-11-19