राजस्थान उपचुनाव व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली जीत पर विधायक हंसराज पटेल ने दी प्रतिक्रिया
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
राजस्थान विधानसभा उप चुनाव में 7 में से 5 विधानसभा सीटों क्रमश: झुन्झुनु, खींवसर, देवली-उनियारा, सलुम्बर व रामगढ़ में भाजपा को मिली ऐतिहासिक जीत व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचण्ड बहुमत से भाजपा-महायुति गठबंधन की सरकार बनने पर प्रतिक्रिया देते हुये विधायक हंसराज पटेल ने इसे पीएम नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व की जीत बताया है। पटेल ने कहा कि राजस्थान में पीएम मोदी के नेतृत्व, राष्ट्र्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा व प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों, योजनाओं व देवतुल्य कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम का परिणाम है। राजस्थान विधानसभा के इतिहास में पहली बार उप चुनाव के दौरान किसी सत्ता रूढ़ दल को सबसे ज्यादा सीटें मिली है, जो इस बात का प्रमाण है कि विगत 11 माह के कार्यकाल में राजस्थान में डबल इंजन की सरकार ने जो विकास के ऐतिहासिक कार्य किये है, उन पर जनता ने मोहर लगाकर कांग्रेस को वोट की चोट से करारा जवाब देते हुये भाजपा को अपार समर्थन देते हुये अपना विश्वास जताया है। यह पीएम मोदी के कुशल मार्गदर्शन, दुरदर्शी नेतृत्व व डबल इंजन सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों तथा सबका साथ-सबका विकास व सबका विश्वास के संकल्प के प्रति नागरिकों के अटुट विश्वास का प्रतीक है। यह जनादेश स्पष्ट करता है कि देश व प्रदेश की जनता विकास, सुशासन व राष्ट्र हित में लिये गये निर्णयों से पीएम मोदी व भाजपा के साथ दृढ़ता पूर्वक खड़ी है। पीएम मोदी व सीएम भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश में संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से आमजन के जीवन में अपार खुशहाली आई है। जिसका प्रमाण प्रदेश की जनता ने 5 सीटें जीताकर दिया है। आने वाले दिनों में डबल इंजन की सरकार में राजस्थान विकास के पथ पर और भी तेजी से अग्रसर होगा।
Share :