अनेक कार्यकर्ताओं के निकल गए आंसू
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
जिस गोधरा कांड के बाद इस देश की राजनैतिक और सामाजिक दिशा बदली, उस पर द साबरमती रिपोर्ट नाम से मूवी आई है। मूवी की सिनेमा घरों में चाल जरुर सुस्त है, लेकिन जो भी इस मूवी को देख रहा है, सिनेमाहाल में उसके आंसू जरुर आ रहे हैं। बारहवीं फेल मूवी के हीरो विक्रांत मैसी की साबरमती एक्सप्रेस में आग लगने की दुखद कहानी लोगों को दिखाती है। साथ ही पत्रकारिता के उस कॉमर्शियल पहलू को भी बडे पर्दे पर दर्शाती है, जिसके कारण कई सारे अच्छे ईमानदार पत्रकारों का कैरियर खत्म हो जाता है। शनिवार को जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने विधायक हंसराज पटेल और समर्थकों के साथ कोटपूतली के हीरा-मोती सिनेमा में इस मूवी को देखी। इस फिल्म को विधायक पटेल द्वारा सभी कार्यकर्ताओं को निशुल्क दिखाया गया था। सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने कहा कि गोधरा कांड की वास्तविकता को दर्शाती इस फिल्म को आमजन को अवश्य देखनी चाहिए। इस दौरान विधायक पटेल ने सांसद का साफा व माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि साबरमती रिपोर्ट में पुरानी घटना को जनता के सामने सच्चाई के रुप में प्रस्तुत किया गया है। फिल्म देखने के वालों में भाजपा जिलाध्यक्ष श्याम शर्मा, राजकुमार देवायुष सिंह, पंकज पटेल, भाजपा नेता जयराम गुर्जर, पूर्व चेयरमैन महेन्द्र सैनी, गोपाल अग्रवाल, विक्रम सिंह प्रधान, धूड़सिंह शेखावत, उदयसिंह तंवर, यादराम जांगल, कमल कसाना, मंडल अध्यक्ष रमेश रावत, अब्दुल सत्तार खान, राजेन्द्र भौनावास, दयाराम गुर्जर, जयसिंह पायला व कमल सैनी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे।
भाजपा की जीत पर आतिशबाजी
फिल्म देखने के बाद सांसद व विधायक सहित कार्यकर्ताओं ने शनिवार को राजस्थान विधानसभा उप चुनाव समेत महाराष्ट्र में भाजपा को मिली प्रचण्ड जीत पर भव्य आतिशबाजी की और मिठाईयां बांटकर हर्ष जताते हुए एक-दूसरे को बधाई दी।
Share :
ryra57
byz1x7
rjh0pl
3gdsdd
tccc2p
j940gb
j940gb
hgrxld