कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
समीप के जोधपुरा गांव में सीमेंट प्लांट के खिलाफ जोधपुरा संघर्ष समिति द्वारा दिया जा रहा अनिश्चितकालीन धरना रविवार को 717वें दिन भी लगातार जारी रहा। कमेटी सचिव कैलाश यादव ने बताया कि सीमेंट प्लांट द्वारा गांव की आम आबादी से 82 मीटर की दूरी पर संचालित क्रेशर से उडऩे वाली डस्ट से इलाके में धुंध छाई रहती है। लोग विभिन्न बीमारियों के शिकार भी हो रहे हैं। इतने लंबे समय से आंदोलन किए जाने के बावजूद प्रशासन कोई कदम नहीं उठा रहा है। इस दौरान समिति के उपाध्यक्ष सतपाल यादव, प्रभुदयाल वर्मा, हरभगत, दिनेश यादव, रामनिवास योगी, भूपसिंह धानका, सांवरमल शर्मा, रामू यादव, लक्ष्मीनारायण योगी, जयराम यादव, सुबेसिंह मीणा, निहाल सिंह यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2024-11-24