कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गर्ग की सहमति से प्रदेश महामंत्री सन्मति हरकारा ने कोटपूतली-बहरोड़ जिले में दो पदाधिकारियों की नियुक्ति की है। शहर के गढ़ कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश बंसल को संगठन में कोटपूतली-बहरोड़ जिले का अध्यक्ष और अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष योगेश शरण बंसल को जिले का महामंत्री मनोनीत किया है। इस नियुक्ति पर समाज के बड़ी संख्या में लोगों ने ओमप्रकाश बंसल व योगेश शरण को बधाई दी। ओमप्रकाश बंसल ने कहा कि वे समाज और सम्मेलन को मजबूती देने की दिशा में कार्य करते रहेंगे।
2024-11-24
6pnv50
wi0ty7
n29tjn