देवता के आदर्श बाल पब्लिक सीसै स्कूल में हुआ आयोजन
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
आजकल के बच्चों में तरह-तरह के हुनर और प्रतिभा भरे हुए हैं। कहा जाता है कि प्रतिभा किसी की मोहताज नहीं होती। प्रतिभा के लिए न तो किसी डिग्री की जरुरत होती है और न ही किसी खास उम्र की। इसी बात को साबित कर दिखाया है देवता के आदर्श बाल पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के विद्यार्थियों ने। दरअसल, स्कूल में साइंस एक्जीबिशन का आयोजन किया गया, जिसमें हिस्सा लेने वाले छात्र छात्राओं ने राम मंदिर से लेकर चंद्रयान 3 तक और स्मार्ट सिटी से लेकर थर्मल पावर तक का मॉडल बनाकर खूब वाहवाही बटोरी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यादव समाज के अध्यक्ष शिक्षाविद् रामावतार यादव थे, जबकि अध्यक्षता संस्था के निदेशक ओमप्रकाश यादव ने की। अतिथियों ने बच्चों की प्रदर्शनी को देख जमकर तारीफ की तो वही बच्चों ने बारी-बारी से अपने-अपने मॉडल के बारे में पूरी जानकारी दी। निदेशक ओमप्रकाश यादव ने कहा कि साइंस एग्जीबिशन का मकसद था कि बच्चों का विज्ञान के प्रति अधिक रुझान और समझ बढ़े। बच्चों द्वारा बेहतरीन साइंस प्रदर्शनी लगाई गई। इससे न केवल इन्हें बनाने वाले छात्र-छात्रा प्रोत्साहित हुए हैं, बल्कि उन्हें आत्मविश्वास भी मिला है। विद्यार्थियों ने चंद्रयान 3, हृदय की संरचना, ज्वालामुखी, माइक्रोसोप मॉडल प्रभावित करने वाले थे। मुख्य अतिथि रामावतार यादव ने भी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए इसी तरह आगे भी शिक्षा के क्षेत्र में पूरी मेहनत करने की प्रेरणा दी।