कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां गोपालपुरा रोड़ स्थित उप कारागृह में मंगलवार को रतनलाल शर्मा की ओर से सांस्कृतिक व देशभक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 26/11 के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। जेलर प्रेमप्रकाश मीणा ने निर्दोष व्यक्तियों पर फायरिंग करने वाले आतंकवादियों की कड़े शब्दों से निंदा की। कार्यक्रम में लक्ष्मी नारायण व उनकी टीम ने देशभक्ति गीतों व भजनों की प्रस्तुतियां दी। भजनों की धुन पर कई कैदियों ने ठुमके भी लगाए। कार्यक्रम में सभी बंदियों को संविधान दिवस की शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान सतीश शर्मा, डा.सुरेंद्र कुमार, उपेंद्र कुमार, महिपाल, विष्णु कुमार, मनोज सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
2024-11-26
4i5r2g
f9oso4
g4at9z
5ih108
iqxt7c
4bv2qw
3yyotb
4533ls