कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
महिला एवं बाल विकास विभाग की पहल पर ‘पोषण भी-पढाई भी’ थीम के तहत कोटपूतली ब्लॉक में आयोजित आंगनबाडी कार्यकर्ताओं के तीन दिवसीय ट्रेनिंग कैंप का समापन शुक्रवार को किया गया। इस दौरान सीडीपीओ कीर्ति बालोरिया ने विभिन्न बिन्दुओं पर अपने विचार रखते हुए 0 से 6 वर्ष के बच्चों के मानसिक व शारीरिक विकास को प्रोत्साहित करने एवं आंगनबाड़ी कार्यकताओं को बच्चों को प्रारंभिक शिक्षा देने तथा पोषण के साथ पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित करने पर जोर दिया। इस दौरान मिशन बुनियाद कार्यक्रम में जिला समन्वयक भगवान सैनी, राजेन्द्र यादव, ब्लॉक कोर्डिनेटर मनोज शर्मा ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षक आशा शर्मा, संतरा यादव, दीपा चौधरी सहित बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रही।
2024-11-29