कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय पाना देवी कन्या कॉलेज में महिला नीति के अन्तर्गत बैंक स्टार्टअप कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता असिस्टेंट मैनेजर जयंत मनोहर ने छात्राओं को बैंक स्टार्टअप के बारे में विस्तार से बताया और विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए उनका लाभ उठाने की अपील की। असिस्टेंट मैनेजर सुमित यादव ने कहा कि स्टार्टअप इंडिया योजना उद्यमियों को किफायती व्यवसाय के लिए वित्तीय सहयोग प्रदान करने के लिए भारत सरकार की एक पहल है। जिसमें महिला उद्यमियों एवं एससी-एसटी समुदाय को 10 लाख रुपए से लेकर 1 करोड़ रुपए की सब्सिडी प्रदान की जाती है। कार्यक्रम का संचालन डा.कमलेश यादव ने किया। इस दौरान प्रो.जगराम गुर्जर, प्रो.चंचल कुमारी, प्रो.प्रिया खंगरावत, प्रो.चन्द्रप्रभा, प्रो.यामिनी यादव, राकेश सुण्डा, रमेश कुमार गुर्जर समेत काफी संख्या में छात्राएं मौजूद रही।
2024-11-29
bbn9to
utzou2
ahcu7r
2rr6gt
5xs20t
igshu0
4fxenh
nalw2n