KOTPUTLI-BEHROR: विहिप की बैठक में बांग्लादेश मुद्दे पर गहन मंथन

KOTPUTLI-BEHROR: विहिप की बैठक में बांग्लादेश मुद्दे पर गहन मंथन

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
विश्व हिन्दू परिषद जिला कोटपूतली से जुड़े लोगों और क्षेत्र के प्रबुद्धजनों की एक बैठक आयोजित हुई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के केन्द्रीय संयुक्त महामंत्री डा.सुरेन्द्र कुमार जैन थे, जबकि अध्यक्षता विहिप के जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल ने की। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर जिस प्रकार के अत्याचार हो रहे हैं वे हिंदुओं के नरसंहार की दिशा में जाते हुए दिखाई देते हैं। आज वहां पर हिंदू समाज का सफाया करने का षड्यंत्र किया जा रहा है। जनसंख्या असंतुलन के क्या दुष्परिणाम हो सकते हैं, यह बांग्लादेश का दृश्य इसको बताने के लिए पर्याप्त है। उन्होंने कहा कि समाज की मांग और आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए राजस्थान सरकार ने धर्मांतरण को रोकने का जो निर्णय लिया है, वह आज के समय की मांग है। धर्मांतरण के द्वारा केवल आस्थाओं पर चोट ही नहीं की जाती है, अपितु अपने महान हिंदू धर्म को अपमानित भी किया जाता है। जैन ने मौजूदा चुनौतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि इसका सामना करने के लिए समाज को जागृत करने का दायित्व प्रबुद्धजनों का है। गोष्ठी में डा.वासुदेव गुप्ता, पूरणमल भरगड़, डा.प्रमोद सिंह भदौरिया, विनोद गोयल, दिनेश मित्तल, शिवकुमार, भाजपा नेता शंकरलाल कसाना, जिला प्रचारक कुलदीप, लक्ष्मण सिंह मीणा, केदार टांक, रतनलाल शर्मा, धर्मवीर कुमावत सहित अनेक लोग मौजूद रहे। बैठक में 8 प्रखंड़ों के कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर संगठनात्मक जानकारी ली। इस दौरान देश, धर्म व समाज की रक्षा के लिए सभी को जागृत करने करने के लिए सत्संग, मिलन व बलोपासना केन्द्रों का संचालन प्रखण्ड स्तर पर करने के लिए प्रेरित किया। अंत में जिलाध्यक्ष डा.अश्विनी गोयल ने आभार प्रकट किया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *