KOTPUTLI-BEHROR: मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला और क्विज प्रतियोगिता

KOTPUTLI-BEHROR: मानवाधिकार दिवस पर व्याख्यान माला और क्विज प्रतियोगिता

कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
यहां के राजकीय एलबीएस महाविद्यालय एवं तालुका विधिक सेवा समिति के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को मानव अधिकार दिवस पर व्याख्यान एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। प्राचार्य प्रोफेसर आर के सिंह ने ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। उन्होंने क्विज प्रतियोगिता के माध्यम से मानव अधिकारों के प्रति समझ एवं जागरुकता पैदा करने पर बल दिया। क्विज प्रतियोगिता में कुल 146 विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा.मधु नागर ने की। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि मानव अधिकारों का संरक्षण तभी सभंव है जब व्यक्ति अपने कर्तव्यों का ईमानदारी पूर्वक पालन करे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता घनश्याम गुर्जर ने मानव अधिकारों को समाज में समता स्वतंत्रता और न्याय की आधारशिला बताते हुए इनके प्रचार-प्रसार की आवश्यकता प्रतिपादित की। डा. पी सी जाट ने मानव अधिकारों के कानूनी पहलुओं पर चर्चा की। इस मौके पर प्रो. देशराज यादव, प्रो.सुरेश कुमार यादव, प्रो.शीशराम यादव, डा.बबीता यादव, प्रो.रघुवीर सिंह व प्रो.अशोक सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। दूसरी और राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय सरुण्ड में भी मानवाधिकार दिवस पर दीक्षा शर्मा ने नशा मुक्ति पर जागरूक करते हुए बालकों को नशे के दुष्प्रभाव के बारे में बताया।

Share :

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *