गंभीर हालत में दो युवक जयपुर रैफर
कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर हुई सडक़ दुर्घटनाओं में तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए, जिनमें से दो युवकों को गंभीर हालत में जयपुर रैफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक, जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे स्थित सांगटेड़ा गांव के निकट दो मोटरसाईकिलों के बीच आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें हरीसिंह गुर्जर निवासी पनियाला तथा हरीश मेघवाल निवासी खेडक़ी वीरभान घायल हो गए। दूसरा हादसा चौकी गोरधनपुरा गांव में हुआ। यहां एक मोटरसाईकिल पुलिया के ऊपर खड़ी पिकअप जीप से टकरा गई। हादसे में अमन स्वामी निवासी पाथरेड़ी बुरी तरह से घायल हो गया। अस्पताल पहुंचाए जाने पर डाक्टरों ने हरीसिंह और अमन को नाजुक हालत में जयपुर रैफर कर दिया।