कोटपूतली-बहरोड़/सच पत्रिका न्यूज
शहर के लक्ष्मी नगर स्थित ढ़ाणी ज्यादावाली में पित्र जीण सेवा समिति द्वारा रविवार को पौषबड़ा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की। सेवा समिति के अध्यक्ष हेमराज सैनी,उपाध्यक्ष सुभाष सैनी, महामंत्री बिल्लूराम सैनी, पवन सैनी व बाबूलाल सैनी सहित अनेक लोगों ने अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में सैनी सभा के अध्यक्ष राकेश सैनी, उपाध्यक्ष रोहिताश सैनी, एडवोकेट योगेश सैनी, विजय सैनी, पवन सैनी, हरचंद सैनी, दीपक वशिष्ठ, विजय करवास, अमित बिदाणी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
2025-01-05
q32kte
505qdb
62cf4o
f5vg53
18zu7c
18zu7c
vjvdv8